sanjay raut ka modee sarakaar par hamala, veeke sinh ne paak ke alag-thalag karane kee uthaee aavaaj

अनंतनाग मुठभेड़ पर गर्माई राजनीति, संजय राउत का मोदी सरकार पर हमला, हुसैन बोलें बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत

देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हो गया है। सुरक्षा बलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को घेर लिया है। इनमें उजैर खान भी शामिल है, जो स्थानीय आतंकी है और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है। दोनों तरह से गोलीबारी हो रही हैं। आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घने जंगलों में स्पॉट किया है। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई है।

जम्मू-कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि। जिन्होंने चल रहे इस ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वहीं हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बड़ा आतंकी हमला होने से तीन अधिकारी शहीद हो गए थे। भारत मां के इन वीर सपूतों की शहादत से पूरा देश दुखी है। सेना और पुलिस दोनों पाकिस्तानी आतंकियों के खात्मे के लिए अनंतनाग में ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। जिनमें से दो अनंतनाग और दो राजौरी से हैं। शहीद जवानों का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।

बता दें कि बुधवार सुबह जब दोबारा तलाश शुरू की गई तो आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर घेराबंदी की और हमला किया। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। इसके चलते 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। मनप्रीत मोहाली, मेजर आशीष पानीपत और हुमायूं भट कश्मीर के बडगाम के रहने वाले थे।

वीके राउत1

शहादत के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं शुरू

तीन अधिकारियों की शहादत के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गई हैं। जहां केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की आवाज उठाई है तो उधर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार रोज आतंकवाद के खत्म होने का दावा करती है। उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के संजय राउत ने एक साथ तीन अधिकारियों के शहीद होने पर मोदी सरकार को घेरा है।

पाकिस्तान को किया जाए अलग-थलग : जनरल वीके सिंह

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि जब तक पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं किया जाएगा, तब तक वह सोचते रहेंगे कि सब ठीक है। यहां बॉलीवुड के कलाकार और क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ी पहुंचते रहेंगे। अगर पाकिस्तान पर दबाव बनाना है तो उसे अलग-थलग करना ही होगा।

आतंकवाद खत्म करने के कहां गए दावे : फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार आए दिन आतंकवाद को खत्म करने का दावा करती रहती है कि आंतकवाद खत्म हो गया है। अब यह बताया जाए कि क्या आतंकवाद सच में खत्म हो गया है? उन्होंने कहा कि लड़ाई से शांति को हासिल नहीं किया जा सकता। यह बातचीत से आ सकती है।

अधिकारियों पर हमला, पीएम पर बरस रहे फूल : संजय राउत

संजय राउत ने कश्मीर में एक साथ तीन अधिकारियों के शहीद होने पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस समय अधिकारियों पर हमला हुआ, उस दौरान हमारे पीएम पर भाजपा कार्यकर्ता फूल बरसा रहे थे। वह मानते हैं कि जी-20 की सफलता पर फूल बरसाए जाने चाहिए, लेकिन उस वक्त हमारे जवानों पर गोलियां भी चल रही थी। तीन बड़े अधिकारियों का शहीद होना साफ दर्शाता है कि जम्मू-कश्मीर की हालत ठीक नहीं है। जम्मू-कश्मीर में सरकार नहीं है, वहां के लोग परेशान हैं। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर आपने वहां व्यवस्था बना ली है तो जवानों की सुरक्षा पर आपकी जिम्मेदारी बनती है। आए दिन जवानों की शहादत देखना बेहद दुखी है।

शाहनवाज11

पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब, पहले भी मिला

अनंतनाग मुठभेड़ पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इसका करारा जवाब मिलेगा। पहले भी पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है। जो आतंकी इसमें शामिल हैं, वह मौत के घाट उतारे जाएंगे। हमारे जवानों की शहादत पर देश दुखी है, पूरा देश उनके परिवार के साथ है। उनका बदला जरूर लिया जाएगा। पाकिस्तानी आकाओं के कहने पर जिस प्रकार की हरकत आतंकियों ने की है, उसकी कोई माफी नहीं है। हम किसी भी परिस्थिति में इन्हें क्षमा नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *