rohtak dukaan ke lie 47 hajaar ka liya lon, eteeem se paise nikaalate vakt dhokhadhadee ka hua shikaar

Rohtak दुकान के लिए 47 हजार का लिया लोन, एटीएम से पैसे निकालते वक्त धोखधड़ी का हुआ शिकार, 37 हजार निकले, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

परचून की दुकान के लिए लोन की राशि निकलवाने गया युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया। दो युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर चार ट्रांजैक्शन में 37000 रुपये की राशि युवक के खाते से निकाल ली। आरोपियों ने धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर 16 किलोमीटर दूर जाकर पैसे निकाले। हालांकि दोनों आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, लेकिन पुलिस ने एक हफ्ते बाद भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर थाने में गए तो उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जिला रोहतक के गांव इंदरगढ़ निवासी सुनील ने परचून की दुकान में सामान भरने के लिए 47000 रुपये का लोन लिया था। जब वह लोन की राशि को निकलवाने के लिए एटीएम पर पहुंचा तो धोखाधड़ी का शिकार हो गया। सुनील का कहना है कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर गांव में ही एक परचून की दुकान खोली। सुनील ने निजी बैंक से दुकान में सामान डलवाने के लिए 50000 रुपये का लोन अप्लाई किया था। लोन की 47000 रुपये की राशि उसके खाते में आ गई।

मैसेज मिलने पर खिसक गई पैरों तले की जमीन

पैसे खाते में आने के बाद सुनील उन पैसों को निकलवाने के लिए 9 सितंबर को गांव लाखन माजरा स्थित बैंक के ही एटीएम पर पहुंचा। उसने जब 10000 रुपये निकलवाए, लेकिन एटीएम के बाहर घात लगाए बैठे दो युवकों को मौका मिला और दोनों ने धोखे से सुनील का एटीएम बदल लिया। इसके बाद 16 किलोमीटर दूर जाकर आरोपियों ने सुनील के खाते से 10-10 हजार की तीन ट्रांजैक्शन और ₹7000 की एक और ट्रांजैक्शन के चलते कुल 37000 निकाल लिए।

जब सुनील के घर पहुंचने के बाद फोन पर मैसेज मिला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित सुनील लाखनमाजरा थाने में पहुंचा तो वहां भी पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। वहीं घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों आरोपी घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एटीएम के पास खड़े दो युवकों पर गुमराह करने का आरोप

पीड़ित सुनील का आरोप है कि वह पैसे निकलवाने के लिए एटीएम पर पहुंचा तो वहां खड़े दो युवकों ने उसे गुमराह किया की एक बार में केवल 10000 रुपये ही एटीएम से निकाल सकते हैं। इसके बाद वह उनकी बातों में आ गया और 10000 रुपये निकालने के बाद दोबारा एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो उसने काम नहीं किया। क्योंकि एटीएम बदला जा चुका था।

सीसीटीवी के आधार पर चल रही है जांच पड़ताल

सुनील के चाचा सतीश कुमार का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर पुलिस कर्मियों के पास पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद वह घर वापस लौट आए। हालांकि लाखनमाजरा थाना के एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल चल रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।