kraim kee kamar todane ke lie deejeepee ka maastar plaan taiyaar, soneepat ko rol modal banaane kee kavaayad shuroo

क्राइम की कमर तोड़ने के लिए डीजीपी का मास्टर प्लान तैयार, सोनीपत को रोल मॉडल बनाने की कवायद शुरू

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर ने प्रदेश में क्राइम की कमर तोड़ने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सोनीपत से रोल मॉडल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि क्राइम पर अंकुश लगाकर सोनीपत को रोल मॉडल बनाया जाएगा। सोनीपत के रॉल मॉडल के रिजल्ट सामने आने के बाद इसे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर रविवार को सोनीपत के राई स्थित कमिश्नर कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पब्लिक ग्रीवेंस का समय अवधि और पारदर्शिता के साथ निवारण करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोनीपत में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए भी प्रावधान किया जाएगा। वहीं शिकायतकर्ता पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं होता है तो उस फीडबैक के तौर पर कारण भी पूछा जाएगा। निगरानी के तौर पर शीर्ष के अधिकारी प्रतिदिन रिपोर्ट मांगेंगे। शिकायत प्रतिशत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हॉटस्पॉट स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी पुलिस

Whatsapp Channel Join

डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए गए हैं। साथ ही क्राइम रेट कम करने को लेकर मजबूत रणनीति बनाई गई है। पुलिस सोनीपत को रोल मॉडल बनाने की कवायद में जुट गई है। सोनीपत को रोल मॉडल बनाने के बाद पूरे हरियाणा में लागू किया जाएगा। सभी थानों में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा। शत्रुजीत कपूर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिले में बेहतरीन कदम उठाया जाएगा। सभी हॉटस्पॉट स्थान पर जहां छेड़खानी की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं और महिलाएं भी खुद को असुरक्षित महसूस करती है, ऐसे स्थानों पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध रहेगी।

कानून व्यवस्था में मजबूती लाने के लिए बनेंगी कंपनियां, होगी ट्रेनिंग

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि कानून व्यवस्था में मजबूती लाने के लिए कंपनियां बनाकर उनकी अच्छी ट्रेनिंग का भी प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने जिले को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए पुलिस को नजर रखने की बात कहीं। डीजीपी ने कहा कि नशे की गिरफ्त में आए लोगों को भी नशे की लत से दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

साइबर क्राइम के तहत पीड़ित की पेमेंट रूकवाने में मिल सकती है मदद

साइबर क्राइम पर असरदार एक्शन लेने के लिए 1930 हेल्पलाइन बनाई गई है। साइबर क्राइम की कोई घटना घटित होती है तो तुरंत प्रभाव से 1930 हेल्पलाइन पर संपर्क करना है, 45 लोग हेल्पलाइन सेंटर पर काम करते हैं। वहीं पुलिस को समय सीमा के अंदर शिकायत प्राप्त हो जाती है तो साइबर क्राइम के तहत पीड़ित की पेमेंट रुकवाने में मदद मिल सकती है। साथ ही पीड़ित अपराधी द्वारा की गई धोखाधड़ी से बच सकता है। ऐसे में बैंक की डिटेल और अन्य जानकारी पुलिस के साथ सांझा करनी है।

स्थापित होगा स्टेट कोऑर्डिनेशन ब्यूरो सेंटर, नशे की गिरफ्त में शामिल पुलिस वालों की सूची तैयार

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर पुलिस की ओर से और ज्यादा मजबूती लाने के लिए टीम में भी बढ़ोतरी की जा रही है। गौरतलब है कि प्रतिदिन हरियाणा में साइबर क्राइम की एक हजार शिकायतें आ रही हैं, वहीं स्टेट  कोऑर्डिनेशन ब्यूरो सेंटर को भी हरियाणा में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का रेस्ट दिया जाए। यह पुलिस का नियम है। वहीं सोनीपत में नशे की गिरफ्त में शामिल  पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के लोगों की सूची तैयार की गई। नशा छुड़ाने को लेकर हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में प्रतिष्ठित अस्पताल से टाईअप कर नशे के विरुद्ध कार्य शुरू किया गया है।

हर गांव में नशा करने वालों की होगी सूची तैयार

डीजीपी ने कहा कि एजुकेशन हब काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है। ऐसी जगह पर जो युवा नशे की गिरफ्त में आ गए हैं और जो लोग नशे का व्यापार करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ ग्राम प्रहरी योजना जनवरी में शुरू हुई थी। इसी योजना को मजबूत करते हुए सभी ग्राम प्रहरी के साथ मीटिंग शुरू की गई है। नशा बेचने वाले लोगों के खिलाफ सबसे पहला कदम मजबूत तरीके से किया जा रहा है। प्रत्येक गांव अनुसार नशा करने वाले लोगों की भी सूची तैयार की जाएगी। ऐसे लोगों को नशा छुड़वाने वाले केंद्रों तक लेकर भी जाना है। वहीं परिवार के लोगों से भी मदद लेनी है। नशा छुड़वाकर उन्हें दोबारा समाज में वापस लेकर आना है। इसके लिए नशा प्रहरी के साथ सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी भी काम करेंगे।

कठोर से कठोर एक्शन के साथ सोनीपत को रोल मॉडल बनाने का रखा है लक्ष्य

लगातार हत्या की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए सोनीपत से सटे हुए अलग-अलग बॉर्डर से अवैध हथियार को रोकने के लिए भी पुलिस से उचित कदम उठा रही है। इसके लिए ग्राम प्रहरी की भी मदद ली जाएगी। ऐसे लोगों की पूरी कुंडली तैयार की जाएगी। इस पर कठोर से कठोर एक्शन लेकर सोनीपत को रोल मॉडल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी उच्च अधिकारी, थाना स्तर और चौकी स्तर पर भी टीम बनाकर कार्रवाई तेज की जाएगी। शहरी स्तर पर जहां से क्राइम पनपता है, उसके खिलाफ भी एक सख्त और मजबूत रणनीति बनाई जाएगी।