palwal-me ghar me latka mila 16 vershiye kishori ka shav

Palwal में घर में लटका मिला 16 वर्षीय किशोरी का शव

पलवल हरियाणा

पलवल के एक घर में 16 वर्षीय किशोरी का शव लटका हुआ मिला। जिसको लेकर 6 लोगों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

जानकारी अनुसार हथीन के गांव गुराकसर में एक किशोरी का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि गांव के आधा दर्जन व्यक्तियों ने किशोरी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की और शव को किशोरी के घर ही लटका कर चले गए। वहीं लोगों के विरुद्ध हत्या व जातिसूतक शब्दों का मामला दर्ज कर शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Screenshot 648

घर पर बुलाकर की मारपीट

Whatsapp Channel Join

हथीन थाना प्रभारी मुकेश के अनुसार गुराकसर निवासी 16 वर्षीय किशोरी राखी के पिता श्रवण कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी बेटी को गांव के मेहरुद्दीन ने अपने घर पर बुलाया और उनकी पुत्री के साथ मारपीट की गई। जैसे-तैसे किशोरी अपनी जान बचाकर घर आई। श्रवण का आरोप है कि तौफीक सहित पांच अन्यों ने पुत्री के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या कर उसका शव उसके ही घर पर लटका दिया।

Screenshot 652

परिजनों को घर में कुंडी लगाकर किया बंद

किशोरी को बचाने आए परिजनों को घर में कुंडी लगाकर बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पलवल के नागरिक अस्पताल भिजवाया। इस दौरान अनुसूचित जाति से संबंधित कुछ संगठन के लोगों ने हत्या कर के दर्ज करने की मांग कर सुरक्षा की मांग की है। डीएसपी सुरेश भड़ाना का कहना है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।