ranbir-singh-university-ne b.ed pertham result kiya ghoshit

Ranbir Singh University ने बीएड प्रथम का रिजल्ट किया घोषित, उपासना फर्स्ट

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) : रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद ने बुधवार को बीएड प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें एलएनटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन मच्छरौली की उपासना वर्मा ने फर्स्ट पोजीशन, शिवानी दिवाकर ने सैकंड व युक्ता ने थर्ड पोजिशन प्राप्त की है।

कॉलेज की चेयरपर्सन मीनाक्षी गुप्ता ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होने बताया की यह बच्चों की एवं उच्च शिक्षित अध्यापको कि मेहनत का फल है। हम उनको भी बधाई देते हैं। कॉलेज के प्राचार्य लोकेश शर्मा ने बच्चों को बधाइयां दी व मिठाई खिलाई।

कॉलेज के मैनेजर राकेश धीमान ने बताया कि यूनिवर्सिटी के  रिजल्ट में हमारे बच्चों ने बहुत अच्छा परिणाम दिखाया है। इससे कॉलेज में बहुत खुशी की लहर है। लड़कियों ने साबित कर दिया है कि उनको मौका दिया जाएगा, तो वह किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।

इस मौके पर डॉ. लोकेश शर्मा, डॉ. राजेश भारद्वाज, डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. दर्शन धीमान, डॉ. पूनम, प्रदीप, सोनिया बंसल आदि मौजूद रहे।