2 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया काबू, चोरी की बाइक बरामद

नूंह

हरियाणा के नूंह पुलिस ने चोरी, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास सहित करीब 2 दर्जन अन्य संगीन वारदातों में शामिल बदमाश कासम निवासी ग्वारका को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस ने आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम भी रखा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया।

नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स सेल और अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी सुभाष के नेतृत्व में गठित टीम गश्त पर तावडू-नूंह गोल चक्कर पर मौजूद थी। उसी समय सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने के लिए गांव ग्वारका से तावडू की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर बावला रेलवे पुलिया लाइन के पास नाकाबंदी की।

बाइक के कागज नहीं दिखा सका आरोपी

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका से आरोपी को चोरी की बाइक सहित काबू किया। कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सका। जांच में बाइक चोरी की निकली। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कासम पुत्र इलियास निवासी ग्वारका थाना सदर तावडू, जिला नूंह बताया। पूछताछ में आरोपी ने वर्ष 2007 में थाना बहरोर में चोरी की संपत्ति रखने की एक वारदात और वर्ष 2015 में थाना भिवाड़ी में चोरी करने की वारदात करनी कबूल की।

हरियाणा-राजस्थान में की कई वारदातें

दोनों वारदातों में राजस्थान पुलिस ने आरोपी पर 1-1 हजार रुपए इनाम रखा था। इसके अलावा पूछताछ पर आरोपी ने वर्ष 2001 में थाना कोसली में चोरी और थाना पटौदी में डकैती की एक वारदात, वर्ष 2004 में थाना धारुहेडा में डकैती की एक वारदात, वर्ष 2006 में थाना कसौला में चोरी की एक वारदात, वर्ष 2007 में थाना बावल व थाना बहरोर में चोरी की 1-1 वारदात कबूल की।

आरोपी पर हत्या का मामला भी दर्ज

इसके अलावा वर्ष 2011 में थाना सदर नारनौल में चोरी की एक वारदात, वर्ष 2013 में थाना सदर नूंह में लूट की योजना बनाने की एक वारदात, वर्ष 2015 में थाना भिवाड़ी (राजस्थान) में चोरी की एक वारदात, वर्ष 2016 में थाना फूलबाग (राजस्थान) में आरबीए एक्ट की एक वारदात, वर्ष 2020 में थाना कसौला व थाना खोल में हत्या के प्रयास की एक-एक वारदात सहित कई घटनाएं करना कबूल की।