faridabad-ke om enclave part one me sudkhor ne 17 versiye kishor ko goli markar utara mout ke ghaat

Faridabad के ओम एनक्लेव पार्ट वन में सूदखोर ने 17 वर्षीय किशोर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद की ओम एनक्लेव में बीते 20 तारीख को एक सूदखोर ने 17 वर्षीय नाबालिक किशोर को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। गोली लगने के बाद घायल को दिल्ली के एम्स में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, लेकिन आज यानी 21 सितम्बर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई अजय यादव ने थाना पल्ला में शिकायत दर्ज कराई है।

थाने में दी शिकायत के अनुसार अजय यादव गांव त्रिवेणीगंज थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल बिहार का रहने वाला है, जो कि हाल फिलहाल लखपत कॉलोनी पार्ट 2 नजदीक मोदी चौक मोल्डबंद दिल्ली में रहता है। अजय यादव के मुताबिक 6-7 महीने पहले उसकी मां ने ओम एनक्लेव पार्ट 1 के रहने वाले मोनू गोयल से ब्याज पर 8000 रुपए ब्याज पर लिए थे, लेकिन उसकी मां उन रुपयों को चुका नहीं पा रही थी। जिसके चलते चार-पांच दिन पहले मोनू गोयल उनकी मां के पास आया उनकी मां मोल्डबंड में सब्जी की रेहड़ी लगाती है और वहां पर ब्याज पर दिए पैसों को लेकर उनकी बहस हो गई। इसी बहस के दौरान उसका भाई विजय यादव आ गया और मोनू गोयल के साथ उसकी मारपीट हो गई।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

बीते 20 तारीख को उनका छोटा भाई विजय यादव ओम एनक्लेव पार्ट वन की तरफ गया था। जहां उसकी मुलाकात मोनू गोयल से हो गई, मोनू गोयल ने उसे रोक लिया और फिर उन दोनों में झगड़े और रुपयों को लेकर बहस शुरू हो गई। इसी दौरान मोनू गोयल ने उसे गोली मार दी। जिसके बाद आनन फानन में घायल विजय को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन आज 21 सितम्बर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब वह चाहते हैं कि गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले मोनू गोयल के खिलाफ उचित से उचित कार्रवाई की जाए।