- हरियाणा के चरखी दादरी में स्टेट लेवल पहलवान नवदीप फोगाट की सड़क हादसे में मौत
- एक महीने पहले ही नवदीप बने थे बेटी के पिता
- पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की
Wrestler Navdeep Phogat Death: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव निवासी स्टेट लेवल पहलवान नवदीप फोगाट की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नवदीप शुक्रवार रात घसोला गांव के पास एक होटल के समीप पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नवदीप को सिविल अस्पताल दादरी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई नरेश के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवदीप फोगाट एक कुश्ती खिलाड़ी थे और नेशनल लेवल तक कुश्ती खेल चुके थे। वे स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल भी जीत चुके थे। वर्तमान में नवदीप गांव के पास एक कुश्ती एकेडमी में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग दे रहे थे। इसके साथ ही वे खेती-बाड़ी भी करते थे।
परिजनों ने बताया कि नवदीप की शादी हो चुकी थी और एक माह पहले ही उसके घर बेटी का जन्म हुआ था। शनिवार को नवदीप का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।