1200 675 19533711 thumbnail 16x9 gwagg

Sonipat : ट्रक ने बैल-बुग्गी को मारी टक्कर, महिला और बच्चे की मौत, बैल को भी आई चोट

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में बीती रात नाका गढ मिर्कपुर यमुना पुल के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला व बच्चे की मौत हो गई। इसमें मृतक बच्चे की मां को भी चोटें आयी हैं। ये बुग्गी में पशुओं के लिए चारा लेकर जा रहे थे तो एक ट्रक ने बुग्गी को टक्कर मासर दी। दोनों मृतकों की पहचान गौरीपुर जवाहर नगर निवासी देव और कमलेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार सोनीपत बॉर्डर के पास स्थित यूपी के गौरीपुर जवाहर नगर (बागपत) निवासी देवेंद्र ने बताया कि सोमवार शाम को उसकी पत्नी पूजा, उसका बेटा देव और पडोसी कमलेश हमारी बैल बुग्गी मे जमना खादर हरियाणा से पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहे थे। शाम को ये करीब 7.00 बजे UP बार्डर की तरफ अपने घर जा रहे थे। उस दौरान अंधेरा हो गया था। वह भी अपनी बुग्गी के पीछे पीछे चल रहा था। बुग्गी उसकी पत्नी पूजा चला रही थी।

पिता के सामने बेटे की मौत

देवेंद्र ने बताया कि इसी दौरान यूपी की तरफ से एक ट्रक आया और उसकी आंखों के सामने उनकी बैल बुग्गी को सीधे टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से उसकी पत्नी पूजा को चोट आयी। उसके बेटे देव उर्फ पेठा को अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बुग्गी में उनके साथ चारा लेकर चल रही कमलेश उर्फ भूरी की भी मौत हो गई। घायल पूजा को बागपत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बैल को भी चोटें आयी हैं।

टूटी मिली बुग्गी, बैल भी घायल

थाना बहालगढ़ के एसआई उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ नाका गढ मिर्कपुर यमुना पुल के पास बैल बुग्गी व ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है। वह एसआई अनिल और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बुग्गी खड़ी थी। बुग्गी को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया था।

बैल को गोशाला में छुड़वाया

बहालगढ़ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह गढ़मिरकपुर पहुंचे तो बुग्गी क्षतिग्रस्त थी। वहां पर बैल भी चोटिल था। उसे तुरंत गढ़मिरकपुर स्थित गोशाला भिजवाया गया। साथ ही उसे उपचार भी दिलवाया गया है।

ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज

हादसे के समय देवेंद्र नाम का एक युवक मौजूद था, जिसने बताया कि हादसा उसकी आंखों के सामने हुआ है। उसके बेटे देव व पड़ोसी कमलेश की मौत हुई है। पुलिस ने दुर्घटना को लेकर धारा 279, 337, 304A IPC के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।