भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। राजकोट वनडे भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 शुरू होगा। भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।
भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया। इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे 27 सितंबर यानी आज राजकोट में खेला जाएगा। राजकोट वनडे भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 शुरू होगा। भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज में कंगारूओं का सूपड़ा साफ करने चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली जीत की तलाश है।
कैसा रहेगा आज राजकोट में मौसम
आज सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट में भिड़ेंगी। लेकिन इस दिन राजकोट में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा। आज राजकोट में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बूंदा-बादी के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो राजकोट में मैच के दिन बहुत ज्यादा बारिश के आसार नहीं है।
पिछले मैच में भारतीय टीम का शानदार प्रर्दशन
भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को 99 रन से हराकर श्रृंखला को अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाएं जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 217 रन ही बना पाई।
दूसरे मैच में डेविड वार्नर का रहा था अच्छा प्रर्दशन
ऑस्ट्रेलिया टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में डेविड वार्नर, सीन एबॉट ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हुई है इन्हें शुरुआती दोनों मुकाबलो के लिए आराम दिया गया था वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के तरफ से अभी तक ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की फिटनेस को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।
विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक और बुमराह दिखेंगे एक्शन में
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में आराम फरमाने वाले नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तीसरे मैच में वापसी कर रहे हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज और हाल ही में बेटे का पिता बने जसप्रीत बुमराह भी एक्शन में नजर आएंगे। बता दें कि वह दूसरे वनडे में नहीं खेले थे। वह फैमिली के समय बिताने के लिए घर लौट गए थे। वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज होगी।