हरियाणा के जिला सोनीपत में समाजवाद के प्रतीक महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में गुड़ मंडी स्थित अग्रसेन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री अग्रसेन मंडल व मंडी एसोसिएशन की ओर से किया गया। जिसकी शुरुआत हवन में पूर्णाहूति डालकर की गई। इसके अलावा अग्रवाल समाज की ओर से विभिन्न स्थानों पर अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और भाजपा नेता राजीव जैन ने शिरकत की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीश गोयल, हरिप्रकाश मंगला बैंयापुर, समाजसेवी वीरेंद्र बंसल पहुंचे। तत्पश्चात अग्रवाल समाज के लोगों ने मुरथल रोड स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर दी अग्रवाल समाज सोनीपत की सभी संस्थाओं के सहयोग से महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात महाआरती में समाज के लोगों सहित बच्चों ने भी भाग लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने दीप प्रज्वलन से किया कार्यक्रम का शुभारंभ
इसके बाद सेक्टर-14 स्थित अग्रसेन भवन हवन किया। जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिकों सहित संस्थाओं के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर आहूति डाली। साथ ही भवन पर अग्रसेन पताका से ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान युवाओं और बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की। बच्चों ने अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला। इससे पहले मुख्यातिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और भाजपा नेता राजीव जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में 10वीं-12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
अग्रवाल समाज की ओर से कार्यक्रम में इस वर्ष कक्षा 10वीं-12वीं के 36 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इन कक्षाओं के दो-दो टॉपर बच्चों को साइकिल भेंट की गई। कक्षा 12वीं की टॉपर वाणी मित्तल ने अपनी इनाम की साइकिल को एक अन्य जरूरतमंद छात्रा को देकर मिसाल पेश की। इसके अलावा समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इनमें ओडी गर्ग, बाबूराम सिंगला, सुरेश, एडवोकेट अरविंद मित्तल, सुनील जिंदल और रामबिलास गर्ग शामिल रहे।
युवा पीढ़ी को करवाएं संस्कार और संस्कृति से अवगत : संजय सिंगला
श्री अग्रसेन मंडल व मंडी एसोसिएशन के उप प्रधान संजय सिंगला ने कहा कि हमें युवा पीढ़ी को अपने संस्कार और संस्कृति से अवगत कराना चाहिए। जिससे हमारी संस्कृति को युगों-युगों तक कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामूहिक कार्य समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाने का काम करते हैं। समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहिए, ताकि समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सके।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
सोनीपत में विभिन्न स्थानों पर आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रमों में प्रधान टीकाराम मित्तल, उपप्रधान संजय सिंगला, पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग, रवि मित्तल, विकास मंगला, हरिप्रकाश मंगला, राकेश अग्रवाल, अजय गोयल, प्रदीप बंसल, संजय वर्मा, सुरेश गुप्ता, बबीता जिंदल, अनिल गुप्ता, सुभाष जिंदल, देवेंद्र लोहिया, हरिप्रकाश मंगला बैंयापुर, प्रदीप गोयल, संगीता मंगला, मोनिका गर्ग, आशीष जिंदल और राजेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।