अंबाला में शातिर चोरों का गिरोह सुनार को बातों में उलझा सोने की अंगूठी और कोके का पत्ता चोरी करके ले गए। वारदात पड़ाव थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले गांव मोहड़ा की है। चोर सोने की बालियां और नत्थली खरीदने के बहाने सुनार की दुकान पर आए थे।
अंबाला कैंट के जोगी मंडी निवासी सुभाष वर्मा ने बताया कि उसकी 15 साल से गांव मोहड़ा मार्केट में ज्वेलरी की दुकान है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे उसकी दुकान पर एक महिला और 2 व्यक्ति ज्वेलरी खरीदने के लिए आए थे। सुनार सुभाष ने बताया कि आरोपियों ने उससे पहले सोने की बालियां देखी। उसके बाद कभी कुछ तो कभी कुछ दिखाने को कहा।
आरोपियों ने सोने की एक नत्थली खरीदी और पैसे दे दिए। इसी दौरान आरोपियों ने उसकी दुकान से सोने की एक अंगूठी और 12 ग्राम के कोके का पत्ता चोरी करके ले गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। महिला और पुरुष ने जेवर देखने के बहाने बातों में उलझाया। तीसरे व्यक्ति ने चकमा देकर चोरी की।
सीसीटीवी के आधार पर की जा रही शिनाख्त
पड़ाव थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।