हरियाणा के पानीपत में एमएच-44 पर स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को स्टूडेंट की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें दिखाई दे रहा है कि ब्रेक के बाद सभी विद्यार्थी क्लास में पहुंचे। अंशुल (जिसकी हत्या हुई) सबसे लास्ट वाली बेंच पर बैठने गया था। वहीं पर आरोपी गौतम पहले से ही चाकू लिए ताक में बैठा था।
जैसे ही सभी बच्चे बैठने लगे, इसी दौरान गौतम ने मौका लगते ही अंशुल की छाती में चाकू घोंप दिया। अंशुल को बचाने गए उसके दोस्त को गौतम ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद क्लास में भगदड़ मच गई। खून से लथपथ हालत में अंशुल छाती पकड़ कर क्लास से बाहर की ओर निकला। वहीं, वारदात करने के बाद आरोपी हाथों को झाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वह क्लास में ही बैठा रहा। अंशुल के शव का आज पोस्टमार्टम होगा। वहीं, आरोपी छात्र को भी जूवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्लास रूम में छात्र की हत्या से पूरा शहर स्तब्ध है।

डीएसपी का कहना है कि बाद में फिर कहासुनी लड़ाई में बदल गई। लड़ते-लड़ते आरोपी छात्र गौतम ने अंशुल की छाती पर चाकू से वार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घायल छात्र किसी तरह इंस्टीट्यूट के बाहर आया तो गार्ड और अन्य लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे। अस्पताल जाते समय घायल अंशुल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। इससे पहले पुलिस ने आकाश इंस्टीट्यूट में मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद रही। डीएसपी सतीश गौतम का कहना है कि पुलिस ने सुबूत जुटा लिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाजार से चाकू खरीदकर लाया
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों छात्रों में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपी छात्र बाजार से चाकू खरीद कर आकाश इंस्टीट्यूट पर आया। यहां भी दोनों इकट्ठे पढ़ाई करते थे। यहां आने के बाद दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई। कुछ देर में मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। गौतम ने चाकू निकाल कर अंशुल की छाती पर वार कर दिया। चाकू अंशुल के दिल पर लगा। गंभीर हालत में उसे बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ाई में होशियार था, इंस्टीट्यूट पर आरोप
गांव जौंधन कलां निवासी राकेश ने शिकायत में बताया कि उसका लड़का अंशुल आकाश इंस्टीट्यूट के सेंटर में अप्रैल से कोचिंग ले रहा है। उसका लड़का पढ़ने में काफी होशियार था, जिसने 10वीं में 90 प्रतिशत अंक लिए थे। 3 नवंबर को अंशुल की छाती में चाकू मारकर बेरहमी से आकाश इंस्टीट्यूट पानीपत की कक्षा के अंदर हत्या कर दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस मर्डर में इंस्टीट्यूट का हाथ है। जिन्होंने सबूत मिटाने का काम किया। इस वारदात में घायल अंशुल को अस्पताल में भी भर्ती नहीं करवाया। वहीं घायल को इंस्टीट्यूट से बाहर फेंक दिया। लापरवाही के कारण अंशुल की हत्या हई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मर्डर के बाद भी लगती रही क्लास, लोगों के विरोध के बाद की छुट्टी
वहीं आकाश इंस्टीट्यूट के टीचर्स का बड़ा अमानवीय चेहरा सामने आया। जहां एक ओर इंस्टीट्यूट में छात्र पर चाकू से हमला हो रहा था, वहीं मृतक अंशुल की हत्या के बाद भी टीचर्स को कोई फर्क नहीं पड़ा। इतना होने के बावजूद टीचर इंस्टीट्यूट का शटर नीचे कर दूसरे बच्चों को पढ़ाने में मशगूल रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसका विरोध किया तो बच्चों की छुट्टी की गई। बच्चों को अंदर से समझाकर बाहर भेजा गया कि वह इस बारे में किसी से कोई बात न करें। इसके बाद बच्चों को पीछे की तरह बाहर निकाल दिया गया।
दोनों में थी अच्छी दोस्ती
डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि मृतक की पहचान गांव जौंधन कला के रहने वाले अंशुल (15) के रूप में हुई है। वह मॉडल संस्कृति स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। आरोपी उसके साथ ही पढ़ने वाला सिवाह गांव का गौतम है। वो भी लगभग 15 ही साल का है और 11वीं कक्षा का छात्र है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। स्कूल में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी।