Rewari

Yamunanagar में Aam Aadmi Party के बाद BSP का Protest, कहां जहरीली शराब से मरने वाले पीड़ित परिवार को मिले 50-50 Lakh रुपये मुआवजा

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा में जहरीली शराब से मौत के बाद अब राजनीतिक दल प्रोटेस्ट कर रहे है। आम आदमी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

हरियाणा में कल आम आदमी पार्टी ने यमुनानगर लघु सचिवालय में बाहर एक जोरदार प्रदर्शन किया। आज बहुजन समाज पार्टी ने भी जहरीली शराब से हुई मौत मामले को लेकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई हरियाणा बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सोरखी ने की। उनके साथ यमुनानगर से बसपा के दिग्गज नेता अर्जुन सिंह समेत कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले तो जगाधरी की नई अनाज मंडी के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर रोका

जैसे ही उन्हें अनाज मंडी से लघु सचिवालय की तरफ कूच किया तो पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी के वर्कर अंदर ऑफिस तक जाकर ज्ञापन दे सकते हैं तो हमें क्यों रोका गया। इस बात को लेकर पुलिसकर्मियों और वर्कों के बीच बहसबाजी होती रही। काफी देर समझाने बुझाने के बाद 20 से 25 बसपा के नेता और वर्कर अपना मांग पत्र अधिकारी को सौंप कर आए।

पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा मिले – बसपा नेता अर्जुन सिंह

बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सोरखी ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और उन्हें कम से कम अच्छा मुआवजा मिले और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बसपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि वैसे तो जान की कोई कीमत नहीं होती लेकिन अब जो चले गए उनके परिवार को कम से कम मुआवजा तो मिले। पीड़ित परिवार को मुआवजा कम से कम 50 लख रुपए हर परिवार को मिले। और जो जिले में अवैध शराब बिक रही है उसे पर रोक लगाई जाए।