Gas pipeline

Chandigarh में स्कूल के पास Gas Pipeline हुई लीक, स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को दी छुट्टी, कंपनी टीम करने पहुंची मरम्मत

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में फिर से एक बार गैस की पाइपलाइन में लीक होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह पाइपलाइन सर्वहितकारी स्कूल के पास में थी, इसलिए स्कूल संचालक द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें छुट्टी दे दी है, वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों में भी डर बढ़ गया है। बच्चों को स्कूल से बाहर ले जाकर एक पार्क में बैठाया गया और पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर निगरानी की जा रही है।

बता दें कि स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को एक संदेश भेजा गया और कंपनी की टीम भी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी ने वाल्व को बंद करके सप्लाई रोक को रोक दिया गया है, ताकि कोई दुर्घटना घटित न हो। फिलहाल कंपनी की टीम द्वारा मौके पर पाइप की मरम्मत की जा रही है।

पहले भी घटित हो चुकी घटना

Whatsapp Channel Join

जानकारी अनुसार इस प्रकार का गैस लीक होने का मामला पहले भी 14 अक्टूबर को घटित हुआ था। जिससे सेक्टर 37 में बाजार के पास एक अंडरग्राउंड गैस की पाइपलाइन में लीक हो गई थी। जिससे आस-पास के लोगों में घबराहट मच गई थी। वहां एक निजी कंपनी द्वारा गैस की लाइन लगाई जा रही थी। खुदाई के दौरान ही पाइप लाइन में लीक हो गई थी। कामकाजी मजदूर भाग गए थे, बाद में कंपनी ने समस्या को ठीक किया था।