panipat tasavvar massacre

Panipat तसव्वर हत्याकांड : CIA 2 टीम ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, पीटकर और चाकू गोदकर की थी हत्या

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत की सीआईए 2 पुलिस टीम ने गांव अधमी निवासी 26 वर्षीय तसव्वर की पीटकर और चाकू से गोदकर हत्या मामले में नामजद फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव गढ़ी नवाब निवासी वीरेंद्र और अजीत है। जिन्हें पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम समालखा अनाज मंडी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों के ठिकानों और वारदात में प्रयुक्त डंडे बरामद करने का प्रयास करेगी।

सीआईए 2 प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र का कहना है कि पुलिस ने वीरवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगाकर काबू करने और वारदात में प्रयोग किए गए डंडे बरामद करने का प्रयास करेगी। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि बापौली थाना पुलिस द्वारा उक्त मामले में नामजद आरोपियों में से चार आरोपी सुनील उर्फ लाखा, कृष्ण उर्फ मनीष लाला, अनिल और विकास निवासी अधमी को पहले ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू, राड और डंडे बरामद किए गए थे। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में गांव गढ़ी नवाब निवासी आरोपी वीरेंद्र व अजीत फरार थे। पुलिस ने भरसक प्रयास के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह था मामला

Whatsapp Channel Join

गांव अधमी निवासी सरवर ने बापौली थाना में शिकायत देकर बताया था कि 30 सितंबर रात को वह घर पर सो रहा था। तभी गांव निवासी सन्नी ने उसे उठाकर बताया कि तेरे भाई तसव्वर के साथ अनाज मंडी के बाहर जेसीबी दफ्तर वाले सतीश के साथ झगड़ा हुआ है। तसव्वर को काफी चोट लगी हैं। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसका भाई तसव्वर सड़क किनारे बेसुध हालत में पड़ा था। जिसको काफी चोट लगी थी। वह भाई तसव्वर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद तसव्वर को मृत घोषित कर दिया। जब झगड़े के बारे में पता लगाया तो शामगढ़ी निवासी आजाद को भी काफी चोट लगी थी।

सरवर ने शिकायत में बताया था कि उसकी कुछ माह पहले सतीश के भाई लाखा के साथ कहासुनी हो गई थी। सतीश ने अपने दफ्तर में उसे बुलाकर कहा था कि अपने भाई को समझा ले, नहीं तो उसको जान से मरवा देगा। 29 सितंबर रात करीब 9 बजे भाई तसव्वर की गांव निवासी अनिल, विकास और मनीष लाला के साथ झगड़ा हुआ था। अनिल सतीश की मौसी का लड़का है। अनिल ने सतीश के साथ मिलकर बाइक पर जा रहे तसव्वर व आजाद को अपने दफ्तर के सामने रोकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आजाद ने गन्ने के खेत में भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने चोट मारकर और चाकू से वार कर तसव्वर की हत्या कर दी। मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर बापौली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।