हरियाणा के अंबाला जिलें से एक वीडियों बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें एक लेडी डॉक्टर महिला टोल कर्मी से मारपीट कर रही है। आए दिन टोल टैक्स कर्मियों द्वारा किसी वाहन चालक से दो-चार होने का मामला सामने आता रहता है। लेकिन इस बार शंभू टोल प्लाजा पर तस्वीरों में दिक रही घटना जरा हटके है। इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि शंभू टोल बैरियर पर ड्यूटी दे रही महिला टोल कर्मी पर अचानक एक महिला ने हमला बोल दिया।
महिला टोल कर्मी शालू ने पुलिस को शिकायत में बताया कि शंभू टोल बैरियर पर दो गाड़िया खड़ी थीं और मशीनरी धीमी होने से खिड़की पर खड़ी गाड़ी का टोल काटने में देरी हो रही थी। ऐसे में महिला डॉक्टर उससे पहले टोल से निकलना चाह रही थी, जिस पर यह विवाद हो गया। अन्य टोल कर्मियों ने बीच बचाव करके महिला टोल कर्मी को उस डाक्टर से छुड़वाया।
महिला डॉक्टर टोल कर्मी महिला का आधार कार्ड भी ले गई साथ
डॉक्टर के इस हमले से महिला टोल कर्मी को चोटे आईं, जिसे बाद में मेडिकल करवाकर हमला करने वाली महिला डॉक्टर की शिकायत पुलिस में दी गई। पीड़िता का कहना है कि उसकी कोई भी गलती नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने माफी मांगी परन्तु हमला करने वाली महिला ने उन्हें धमकी दी और उनका रिजाईन लिखवाया और नौकरी से निकलवाने की बात कही। शालू का कहना है कि जाते वक्त में महिला डॉक्टर उसका आधार कार्ड भी अपने साथ ले गई।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मामले के बाद महिला टोलकर्मी ने अंबाला शहर के थाना सदर में उक्त महिला डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जय भगवान ने बताया कि अभी एक पक्ष की शिकायत आई है और इस मामले में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है, जिसमें उन्होंने कार के नंबर के आधार पर दूसरे पक्ष को भी बुलाया है। जांच के आधार पर दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।