Untitled design 98

Hisar: रोहतक STF और लॉरेंस गैंग के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दो फरार

हरियाणा हिसार

Hisar: जिले के चौधरीवास गांव में शनिवार देर रात रोहतक एसटीएफ और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश यश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।

IMG 20250111 WA0020

एसटीएफ ने नाका लगाकर संदिग्ध गाड़ी को रुकवाया। जैसे ही एक बदमाश ने गाड़ी से उतरकर फायरिंग की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश यश को गोली लगी, जबकि दो अन्य बदमाश गाड़ी मोड़कर फरार हो गए। घायल बदमाश यश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ में एसटीएफ टीम के इंचार्ज एसआई नरेश भी बाल-बाल बचे। उनके पेट पर गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह सुरक्षित रहे।

IMG 20250111 WA0021

बताया जा रहा है कि ये आरोपी 5 जनवरी को भिवानी के खरक कलां गांव में दो भाइयों को गोली मारने और फिरौती मांगने की वारदात में शामिल थे। वारदात के बाद से ये आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। एसटीएफ की टीम का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें