Thanesar MLA Subhash Sudha administered

Kurukshetra : थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने लोगों को दिलाई हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ

कुरुक्षेत्र राजनीति हरियाणा

कुरुक्षेत्र : थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने गांव समसीपुर में विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का स्वागत किया।विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि समाज का अंतिम व वंचित व्यक्ति खुशहाल बने। समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा वरदान साबित हो रही है।

इस यात्रा के माध्यम से गरीब व पिछड़े व्यक्ति केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से गरीबों व पिछड़ों को बराबरी का हक दिया है उससे उनके दिलों में प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और बढ़ा है।

Screenshot 1210

समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही आत्मनिर्भर व विकसित भारत की की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, शोषितों, वंचितों, किसानों, मजदूरों को विकास की योजनाओं का केंद्र बिंदु बनाया है। भारत को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा।