Youth dies in road accident

Charkhi-Dadri : सड़क हादसे में युवक की मौत, महिला घायल, ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर

चरखी दादरी हरियाणा

चरखी दादरी के निजी अस्पताल में काम करने वाले भागेश्वरी निवासी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर बैठी थी अचीना निवासी महिला भी घायल हो गई। यह महिला सिविल अस्पताल में वार्ड सर्वेंट है। पुलिस ने युवक के पिता के दावे पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार पंकज के पिता ने बताया कि 23 वर्षीय पंकज ने उसी दिन सुंदरी निवासी अस्पताल में काम करते हुए ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी बाइक से घर से निकला था। थोड़ी देर बाद उनके परिवार को सूचना मिली कि पंकज की बाइक को लोहरवाड़ा के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी है। हादसे में उनकी मौत हो गई और उनका शव सिविल अस्पताल में भेजा गया।जब परिवार सिविल अस्पताल पहुंचा, तो वहां पता चला कि उनके बेटे की बाइक पर अचीना निवासी महिला भी थी, जो घायल हो गई थी।

उन्होंने बताया कि वह सिविल अस्पताल में काम करती है और ड्यूटी के लिए वह अचीना अड्डे से पंकज को लिफ्ट लेने आई थी।लोहरवाड़ा अड्डे पर पहुंचते समय, ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पंकज की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Whatsapp Channel Join