फरीदाबाद के IMT स्थित न्यू टेक एंसिलरिस (NUTECH ANCILLARIES) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जब मौके पर पहुंची पुलिस से आग के कारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बयान देने से इनकार कर दिया।
आग की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल की लगभग 6-7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिनकी मदद से आग पर नियंत्रण पाया जा सका। एक कर्मचारी ने बताया कि आग सुबह लगभग 7:40 बजे लगी थी और इसकी जानकारी तुरंत संबंधित विभागों को दी गई। अभी तक कंपनी संचालक ने आग लगने के कारणों और नुकसान पर कोई बयान नहीं दिया है। मामले की पूरी जानकारी पुलिस और कंपनी प्रबंधन के बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।