हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में असम पवेलियन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कल असम पवेलियन का विधिवत रूप से उद्घाटन किया था और पूरे पवेलियन का जायजा लिया था। असम पवेलियन में असम की संस्कृति के साथ-साथ असम का खानपान व असम की कार्यशाली भी देखने के लिए लोग असम पवेलियन में पहुंच रहे है।
असम पवेलियन में पहुंचे असम से शिल्प व सांस्कृतिक कलाकरो ने जानकारी देते हुए कहा कि वह पहली बार अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में उनको आने का मौका मिला। गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे लोगों ने कहा कि एक ही स्थान पर उनको देश के अलग-अलग संस्कृति को देखने का मौका मिल रहा है और उसको जानने का भी अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि एक स्थान पर देश के अलग-अलग राज्य की संस्कृति देखने को मिली है।