Salaar Movie Collection

Salaar Movie Collection : प्रभाष की ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, 4 दिन में की इतनी कमाई

देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

प्रभाष की फिल्म ‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को भी बढ़िया परफार्म करती दिखी। लेकिन चौथे दिन और पूरे 4 दिन के कलेक्शन के मामले में फिल्म जवान से पीछे रह गई है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभाष और पृथ्वीराज सुकुमारन भी खास भूमिका में नजर आए है। इस साल जहां बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की कई फिल्मो ने जमकर कमाई की है। वहीं जाते-जाते ये साल साउथ फिल्मों की दुनिया में सुनामी लेकर आ चुकी है। इस फिल्म में बॉलीवुड के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर धराशाई कर दिया है।

प्रभाष की ‘सालार’ से ठीक एक दिन पहले शाहरुख खान की डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एडवांस बुकिंग के दौरान दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर रही और जब ये रिलीज हुई तो कई सारे रेकॉर्ड्स एक साथ तोड़ डाले। प्रशांत नील निर्देशित फिल्म सालार साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई है। इसी के साथ फिल्म की बम्पर कमाई का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी रहा है।

रफ्तार से आगे बढ़ रही ‘सालार’

newproject 2023 12 04t171946 003 1701690682

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सालार’ पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की गई है। फिल्म को हिंदी सहित चार और भाषाओं में रिलीज किया गया। पिछले हफ्ते जब सिनेमाघरों में ‘सालार’ आई, तब से यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार आंकड़े पेश कर रही है। फैंस फिल्म की रिलीज को एक त्योहार की तरह मनाते नजर आए। लोगों ने पटाखे फोड़कर प्रभास की फिल्म के लिए जश्न मनाया। यह तब है जब फिल्म ने टिकट विंडो पर बस कदम ही रखा था।

डबल सेंचुरी के भी आगे निकली ‘सालार’

Salaar Advnace Booking1

फिल्म ने 90.7 करोड़ के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग ली थी और साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। वहीं, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़ का बिजनेस किया। अब चौथे दिन फिल्म ने 42.50 करोड़ तक का बिजनेस किया है। यह अर्ली एस्टिमेट्स के आंकड़े हैं। ‘सालार’ का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 251.60 करोड़ हो गया है।

सबसे ज्यादा इस लैंग्वेज में किया कलेक्शन

salaarday1predictionmain 1702980511

फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू भाषा से आ रही है। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने इस भाषा में 136 करोड़ का कारोबार कर डाला। वहीं, हिंदी भाषा में ‘सालार’ 50 करोड़ के आगे निकल गई। दूसरी लैंग्वेज में भी मूवी ने एवरेज कलेक्शन कर अपनी कमाई की गाड़ी को आगे बढ़ाया है।

जवान’ से पीछे रह गई प्रभाष की ‘सालार’

25 12 2023 salaar box office weekend collection 23613142

जवान ने चौथे दिन रविवार को 80.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं सालार ने चौथे दिन यानी सोमवार को 42.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुम मिलाकर देश भर में फिल्म ने अब तक 251.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये फिल्म तेलुगू के अलावा सबसे अधिक हिन्ही में कमाई कर रही है। इनफैक्ट चार दिनों के कलेक्शन के मामले में सालार अब  जवान से पीछे रह गई है। जवान ने चार दिनों में 286.16 करोड़ की बम्पर कमाई की थी।

‘सालार’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धुआंधार

1702897724 8793

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े आने अभी बाकी है लेकिन इसने तीन दिनों में 402 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है। सालार ने प्रभा, की अपनी ही बम्पर कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 को काफी पीछे छोड़ दिया  है। बाहुबली 2 ने एक हफ्ते में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 247 रुपये की कमाई की थी।