(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के गांव मच्छरौली स्थित एलएनटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने श्री सुंदरकांड पाठ के साथ सत्र का शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्यातिथि के रूप में एलएनटी कॉलेज की चेयरपर्सन मीनाक्षी गुप्ता ने ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री सुंदरकांड पाठ के पश्चात कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व भगवान श्रीराम आरती की।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में सुंदरकांड पाठ के साथ भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बनाया। इस मौके पर पानीपत की सनातन धर्म समिति से वेदप्रकाश शर्मा और उनकी मंडली ने सुंदरकांड का पाठ करवाया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान प्राचार्य लोकेश शर्मा ने माता सरस्वती को चुनरी ओढ़ाकर पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। प्रोफेसर राजेश भारद्वाज ने सभी लोगों पर पुष्प वर्षा की। तत्पश्चात भंडारा लगाया गया। जिसमें डॉ. दर्शन धीमान ने सभी को प्रसाद वितरित करवाया।

कॉलेज में इस आध्यात्मिक कार्यक्रम की व्यवस्था मैनेजर राकेश धीमान की ओर से की गई। सभी ने मिलकर सुंदरकांड का पाठ में मंत्रमुग्ध होकर भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर डॉ. बलजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, सोनिया बंसल, सत्यनारायण, कमल शर्मा व डॉ. राकेश सिंह मौजूद रहे।