Roadways bus driver assaulted, tore his uniform

Karnal : रोडवेज बस ड्राइवर से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, ईंट मारकर तोड़ा बस का शीशा, युवकों ने कार पर किया हमला

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

करनाल के घरौंडा में हुए एक हमले में बाइक सवारों ने रोडवेज बस ड्राइवर को मारा, उसकी वर्दी फाड़ी और बस के शीशे पर ईंट मारकर तोड़ दिया। घटना करनाल जिले के सिरटा गांव के घरौंडा इलाके में हुई। आरोप है कि युवकों ने बस ड्राइवर के कान पर भी हमला किया, जिससे उसको सुनाई देना बंद हो गया। पीड़ित ड्राइवर ने मेडिकल करवाने के बाद पुलिस को शिकायत दी है।

जानकारी अनुसार कुरुक्षेत्र के पिहोवा सब डिपो का ड्राइवर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह रोडवेज बस लेकर पिहोवा से दिल्ली जा रहा था। इस दौरान घरौंडा बस स्टैंड पर बस रुकी और वहां से दो बाइक सवारों ने जान बूझकर अपनी बाइक बस के सामने खड़ा कर दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। बाइक सवारों ने ड्राइवर के साथ हाथापाई की, उसकी वर्दी फाड़ी और बस के शीशे पर ईंट मारकर तोड़ दी। पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने उनके कान पर भी हमला किया गया, जिससे सुनना बंद हो गया। इसके बाद युवकों ने उन्हें बस से खींचकर नीचे उतार लिया और लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। बाइक सवारों ने पहले मुक्के से बस के ड्राइवर साइड वाला फ्रंट शीशा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन शीशा नहीं टूटा।

इसके बाद शीशे पर ईंट मारी और मौके से फरार हो गए। बाद में कंडक्टर जगदीश ने युवकों का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद ड्राइवर को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उसका इलाज किया गया।

Whatsapp Channel Join