ROAD ACCIDENT

Panipat में Tractor-Buggy पलटने से दो चचेरे भाईयों की मौत, पांच घायल, ट्रैक्टर का Steering लॉक होने की वजह से हुआ हादसा

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत के शहर के गांव ऊंटला में बुधवार शाम को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जहां ट्रैक्टर और बग्गी पलटने से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। हादसे में पांच ओर लोगों को चोटें लगी है। दोनों भाईयों की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। दोनों भाई स्कूली छात्र थे और जिस स्कूल में दोनों पढ़ते थे उस स्कूल की स्कूल संचालक ने छुट्टी कर दी है। दुर्घटना की जानकारी मृतक भाईयों के परिवार और गांव वालों ने पुलिस को नहीं दी। परिजनों और ग्रामीणों ने मामले को छिपा दिया। दोनों भाईयों का आज अंतिम संस्कार होगा। थर्मल चौकी इंचार्ज एसआई अरविंद कुमार ने कहा कि उनके पास कोई शिकायत या सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव ऊंटला में हुई है। जहां ट्रैक्टर का स्टीयरिंग लॉक होने की वजह से ट्रैक्टर और बग्गी पलट गई। जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई। जो आपस में चचेरे भाई थे। मृतकों में एक की पहचान रोबिन और दूसरे की पहचान रोहित के रूप में हुई है। रोबिन 11वीं कक्षा और रोहित 9वीं कक्षा का छात्र था। मृतक रोबिन तीन बहनों का इकलौता भाई था। बताया गया है कि जिस वक्त हादसा हुआ रोबिन का पिता रघुबीर ट्रैक्टर चला रहा था। बुधवार शाम को वह ट्रैक्टर-बग्गी लेकर खेत में जा रहा था। उसके साथ इकलौता बेटा रोबिन, रोबिन का चचेरा भाई रोहित, रोहित का भाई और दो अन्य लोग सवार थे। जिनमें से रोबिन और रोहित बग्गी में बैठे हुए थे। अचानक तकनीकी खराबी के चलते स्टीयरिंग लॉक हो गया और ट्रैक्टर व बग्गी पलट गई। जिसमें रोबिन और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *