Haryana Sikh Gurdwara Management Committee election

Haryana सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तारीखों का ऐलान, Jagtar Singh Billa बोलें 9 फरवरी से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया, शेड्यूल जारी

धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। पानीपत के खंड समालखा के माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगतार सिंह बिल्ला और जीटी रोड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गोपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिसूचना के मुताबिक गुरुद्वारा चुनाव हरियाणा की ओर से चुनाव की तारीखों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

प्रधान जगतार सिंह बिल्ला और गोपाल सिंह का कहना है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव 6 मार्च को होंगे। इससे पहले 9 फरवरी से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जगतार सिंह बिल्ला ने कहा कि 10 फरवरी से चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जएगी। प्रत्याशी चुनाव के मध्यनजर 16 फरवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 17 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं प्रत्याशी 21 फरवरी को अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

बिल्ला एसएमके

उन्होंने बताया कि जारी शेड्यूल के अनुसार 6 मार्च को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव करवाया जाएगा। चुनाव के तहत मतदान के दिन ही नतीजे घोषित किए जाएंगे। जगतार सिंह बिल्ला ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की वोटिंग होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के जिला पानीपत में सिखों की लगभग 6600 वोटें है। हरियाणा में पहली बार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव हो रहे हैं। चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

Whatsapp Channel Join

बिल्ला

वहीं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का बिगुल बज चुका है। 6 मार्च को होने वाला यह चुनाव हरियाणा के साथ-साथ पंजाब के सिख नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनेगा। यह पहला मौका होगा जब प्रदेश के सिख अपनी स्थायी कमेटी का चुनाव करेंगे। चुनाव के लिए पूरे प्रदेश को 40 वार्डों में बांटा गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी भी हरियाणा की अलग कमेटी के बाद से फिर सक्रिय है। प्रधान एडवोकेट हरजिंद्र सिंह धामी भी बैठक कर रणनीति बना चुके हैं तो वहीं धर्मनगरी में मिशन कार्यालय तक खोला गया।

गुरु घर 1

वहीं शिरोमणि अकाली दल बादल भी हरियाणा कमेटी के चुनावों में पूरी तैयारी के साथ ताल ठोंकने का एलान कर चुका है। अब हरियाणा कमेटी में किसे चौधर मिल पाएगी, यह चुनाव परिणामों के बाद ही पता चल पाएगा। बताया जाता है कि प्रदेश में 52 गुरुघर हैं। जिनमें सबसे ज्यादा करीब 15 गुरुघर कुरुक्षेत्र में ही है। इसके साथ ही शाहाबाद का मीरी पीरी मेडिकल कॉलेज व कई अन्य शिक्षण व दूसरे संस्थान भी हैं। दीदार सिंह नलवी की मानें तो आज भी 20 से ज्यादा गुरुघर व अन्य संस्थान हरियाणा कमेटी के अधीन नहीं लिए जा सके हैं।

गुरु घर