खरखौदा की अनाज मंडी में भारतीय नौजवान किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्र के किसान एकत्रित हुए और ट्रैक्टरों के साथ अपना मार्च शुरू किया। जिसमें किसान शहर के बीचों बीच होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और वहां पर खरखौदा एसडीएम ज्योति मित्तल को अपना मांग पत्र सौंपा। किसानों ने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने एसपी देने वादा किया था।
खरखौदा में किसानों ने एकत्रित होकर ट्रैक्टर यात्रा निकाली है। इस दौरान किसानों ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एमएसपी देने का वादा किया था। जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल है, लेकिन सत्ता पाने के करीब 10 साल बाद भी आज तक किसानों को एमएसपी नहीं दिया जा रहा है और अगर किसान एमएसपी की मांग उठती है, तो उस मांग को भी दबाने का काम इस सरकार में किया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट कर देना चाहते है कि किसी भी स्तर पर न तो किशन झुकेगा और न ही किसान की मांग को कमजोर पड़ने दिया जाएगा।
इसी को लेकर को ट्रैक्टर मार्च निकलते हुए अनाज मंडी खरखौदा से होते हुए रोहतक रोड बाईपास, मटिण्डू रोड बाईपास, सांपला रोड बाईपास, बहादुरगढ़ रोड बाईपास से होते हुए, दिल्ली चौक व थाना कलां चौक से होते हुए अपने ट्रैक्टरों के साथ किसान लघुसचिवालय खरखौदा पहुंचे और उनकी तरफ से अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम खरखौदा को मांग पत्र सौंपा गया।