One accused arrested in the case of shooting dead

Israna में युवक की गोली मारकर हत्या करने मामले में एक आरोपी Arrest, पुलिस ने Court में पेश कर लिया 1 दिन का रिमांड

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

थाना इसराना पुलिस टीम ने गांव इसराना में युवक की बीते रविवार को पिस्तौल से गोली मारकर हत्या करने मामले में एक आरोपी को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप उर्फ मीनू निवासी इसराना के रूप में हुई।

थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद करने का प्रयास करेंगी।

थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि थाना इसराना में गांव इसराना निवासी ओमप्रकाश पुत्र जय सिंह ने शिकायत देकर बताया था कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 3 मार्च की देर शाम गांव निवासी संदीप उर्फ मीनू, दीपक, दलेल तीनों सगे भाई उनके घर पर आकर गाली गलौच करने लगे। तीनों ने कहा अपने बेटे जितेंद्र को बाहर निकालो। संदीप अपने हाथ में रिवॉल्वर लिए हुए था। उसने कहा बेटा बाहर गया हुआ है, उसको बताओ क्या बात है। तभी तीनों भाई पड़ोसी बलवान की बैठक की तरफ चल पड़े। वह भी अपनी पत्नी व पुत्रवधु के साथ तीनों के पीछे गया।

Whatsapp Channel Join

छाती में गोली मारकर हो गए थे फरार

जितेंद्र बलवान की बैठक में हुक्का पी रहा था। भतीजा तेजबीर भी साथ में बैठा था। तीनों भाइयों ने बैठक के अंदर जाते ही दीपक व दलेल ने जितेंद्र के साथ धक्का मुक्की के बाद पकड़ लिया और संदीप ने जितेंद्र की छाती में गोली मार दी। गोली मारकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। भतीजे तेजबीर के साथ वह बेटे जितेंद्र को पार्क अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश की शिकायत पर थाना इसराना में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।