JVJVJVJ

Rohtak में युवक का अपहरण कर मांगी लाखों की फिरौती, भटकते रहे परिजन, फिर नहर में मिला शव

हरियाणा CRIME दिल्ली रोहतक

Rohtak का एक युवक जोकि दिल्ली जल बोर्ड का कर्मचारी था और हरियाणा में एग्जाम देने आया था। उसका अचानक अपहरण कर लिया जाता है और परिजनों से अपहरणकर्ता 5 लाख की फिरौती की मांग करते हुए, बिलखते परिजनों से कहते हैं “अगर फिरौती नही मिली तो युवक की हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद परिजन फिरौती के पैसों के साथ घंटों इधर-उधर भटकते रहे। हालांकि बाद में उन्हें उनके बेटे का शव नहर से बरामद हुआ।येमंजर देख पीड़ित मां-बाप के पैरों तले जमीन खिंसक गई। घटना के बाद पुलिस ने फिरौती की रकम लेने आए एक आरोपी को पकड़ उससे पूछताछ शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आज बोर्ड बनाकर मृतक पोस्टमार्टम करवाया। मिली जानकारी के अनुसर हत्यारों ने मृतक के हाथ पैर कपड़े से बांधकर उसे नहर में फेंक दिया गया।

XFGXFGXFG

परिजनों को भटकाते रहे हत्यारे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक का नाम दीपक(32) था, जोकि दिल्ली का रहने वाला था। परिजनों से मिली जानकारी मुताबिक दीपक रोहतक जिले के सांपला में आईटीआई में 16 अगस्त को एग्जाम देने के लिए आया था। हालांकि वहीं कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और परिजनों से फिरौती की मांग की। पहले आरोपियों ने फिरौती की रकम बहादुरगढ़ लाने के लिए कहा। लेकिन बाद में रोहतक बुलाया उसके बाद उन्हें नांगलोई बुलवाया। उसके बाद फिर बहादुरगढ़ आने के लिए कहा तो दो आरोपी फिरौती की रकम लेने आए, तभी उनमें से एक को पुलिस ने धरदबोचा और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। बहरहाल, पुलिस ने मृतक के युवक का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया है।

XFGXFXFH

अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ा है बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसके बाद  सारे मामले का खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *