यूनिवर्सिटी में 135 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण करेंग
प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी में अटल अकादमी व आईडिया लैब और वास्तुकला लैब का लोकार्पण किया।
इस दौरान उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा, सांसद रमेश कौशिक, विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडोली भी मौजूद रहे।
सीएम खट्टर सोनीपत के खरखौदा में पहुंच चुके हैं। उन्होंने खरखौदा में जागृति द्वार पर बनाई गई दादा कुशाल सिंह दहिया, ब्रिगेडियर और परमवीर चक्र विजेता होशियार सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।
2024 के चुनाव को लेकर खरखोदा की सीट पर मजबूती को लेकर सीएम दौरे पर हैं।
हरियाणा के सीएम बोले यह भगवंत मान का व्यवसाय है लेकिन संवैधानिक पद पर रहते हुए उन्हें सोच समझ कर बयान देना चाहिए। खट्टर ने कहा कि एसवाईएल बनवा देते तो पंजाब नहीं डूबता।
आपको बतादे कि भगवंत मान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को कहा था कि पंजाब डूबा है, अब ले लो एसवाईएल का पानी।
हरियाणा द्वारा दिल्ली को डुबोने के आरोप पर भी मनोहर लाल ने बिना नाम लिए केजरीवाल को आड़े हाथों लिया।
मनोहर लाल खट्टर प्रदेश में धरने पर बैठे क्लर्क को भी आश्वासन देते हुए बोले कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के बाद फिर शुरू होगी बातचीत और जरुुर निकाला जाएगा समाधान।
कुछ ही देर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के खरखौदा पहुंचने वाले हैं। यहां पर वह दादा कुशाल सिंह दहिया और ब्रिगेडियर व परमवीर चक्र विजेता होशियार सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।