Road Accident

Jind में अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर

जींद

हरियाणा के Jind में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे में तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल है जिसे रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान जींद की बूढ़ा बाबा बस्ती निवासी चमनलाल पुत्र राजबीर और सचिन पुत्र जयनारायण के रुप में हुई है। दोनों सुबह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। रास्ते में बीड़बड़ा वन के पास तीनों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें चमनलाल और सचिन की मौत हो गई व तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

काफी देर के बाद जब वहां से राहगीर गुजर रहे थे तो उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को जींद को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर दो को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर होने के चलते रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया। तीनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि चमनलाल मजदूरी करता था और सचिन ट्रक पर ड्राइवरी का काम करता था। तीसरे युवक की पहचना नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।