हरियाणा के जींद की एक युवति के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने राजस्थान का IPS अफसर बनकर युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। जिसके बाद वो लड़की से मिलने के आया और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली और उसे ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करता रहा। आखिर में तंग आकर युवती ने उसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह College में पढ़ाई करती है। अजय नाम के शख्स से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और उस व्यक्ति ने खुद को IPS अधिकारी बताया था। दोनों के बीच फ्रेंडशिप हो गई और आरोपी से काफी दिनों तक बातचीत होती रही। जिसके बाद अजय ने उसको सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए 8 लाख रुपए की मांग की।
नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप
आरोपी युवती से मिलने के लिए जींद आया और उसको नशीला पदार्थ पिलाकर एक होटल में ले गया। वहां पर उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील विडियो बनाली। इस वीडियो का डर दिखाकर आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल किया उसके साथ फरवरी से जून तक कई बार रेप किया।
युवती ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने उसको नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख रुपए, सोने की चूड़ी, एक मंगलसूत्र व सोने का लाकेट भी ले लिया। लेकिन आरोपी ने उसको नौकरी नहीं लगवाई और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल इस पूरे मामले में युवती की शिकायत के आधार पर जींद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी IPS है या कोई फ्रॉड इसको लेकर भी जांच की जा रही है।