Arvind Kejriwal Arrested Live Updates : दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉऩ्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल की फिर से 7 दिन की रिमांड मांगी है। वहीं इससे पूर्व अदालत ने मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को 28 मार्च तक 6 दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था। केजरीवाल की ईडी हिरासत आज खत्म हो रही है। अब अदालत ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की ईडी हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अब वह 4 दिन और ईडी की हिरासत में ही रहेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी है। अब वह 1 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे। इससे पहले अदालत में करीब 39 मिनट सुनवाई चली। केजरीवाल ने खुद अपने मामले की पैरवी की। वह ऐसा करने वाले देश के पहले सीटिंग सीएम बन गए हैं। बता दें कि ईडी ने अदालत से केजरीवाल की 7 दिन की कस्टडी और मांगी थी। दलीलें सुनने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला रिजर्व कर लिया था। अदालत में सुनवाई दोपहर 1:59 बजे शुरू होकर दोपहर 2.39 बजे खत्म हुई।
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीरवार को ऑफ कैमरा पत्रकारों से कहा कि जिस बयान पर चांदनी चौक का जेब कतरा गिरफ्तार न हो, उस पर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ चार बयान हैं। जिन बयानों के आधार पर चांदनी चौक का एक जेब कतरा पकड़ा भी नहीं जाए, उस बयान पर एक सीटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का कहना है कि पति की सेहत ठीक नहीं है, उनकी शुगर डाउन है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को तंग किया जा रहा है। यह तानाशाही नहीं चलेगी और जनता इसका जवाब जरूर देगी।
इससे पहले अदालत में अरविंद केजरीवाल ने ईडी अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में पूछताछ हुई। यह मामला दो साल से चल रहा है, लेकिन मुझे अब गिरफ्तार किया गया। किसी भी अदालत ने मुझे दोषी नहीं ठहराया है।
अरविंद केजरीवाल ने अदालत में सवाल किया कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि लोग ईडी के दबाव में गवाह बन रहे हैं और बयान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह मामला दो साल पहले से चल रहा है। मेरे घर पर इतने सारे मंत्री आते हैं, वो खुसर-पुसर करते हैं। क्या सह किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने का आधार हो सकता है।
वहीं ईडी ने अदालत में कहा कि आम आदमी पार्टी ने रिश्वत ली और इसका इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया। हमारे पास इस बात के दस्तावेज मौजूद हैं कि हवाला रूट के जरिए इन पैसों का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया गया। वहीं केजरीवाल ने अदालत में दावा किया कि ईडी के सिर्फ दो ही मकसद हैं। पहला आम आदमी पार्टी को कुचलकर खत्म कर देना, जबकि दूसरा उगाही से जुड़ा रैकेट बनाना है।
वहीं दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है। उनका कहना है कि आज केजरीवाल कोर्ट में उसी चोर की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जो पकड़े जाने पर हाय मार दिया और हाय लग गई चिल्लाता हुआ ध्यान भटकाकर भागने की कोशिश करता है। चोर गला फाड़कर तमाशा करता है कि उसके चिल्लाने से शरीफ लोग पीछे हट जाएंगे। जज को भी समझ आ गया होगा कि अपराधी शातिर भी है और हैबिचुअल भी।