KVS ADMISSION 2024

KVS Admission 2024 : केंद्रीय विद्यालय में शुरु हुए क्लास 1 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या होगी फॉर्म भरने की प्रोसेस

देश Education

KVS Admission 2024 : केंद्रीय विद्यालयों में नर्सरी और पहली कक्षाओं में इस साल अपने बच्चे का एडमिशन कराने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए बड़ी खबर। देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 के लिए नर्सरी यानी बाल वाटिका – 1, बाल वाटिका – 2 और बाल वाटिका – 3 के साथ-साथ कक्षा 1 में इस साल प्रवेश KVS Class 1, Bal Vatika Admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 1 अप्रैल 2024 सुबह 10 बजे से शुरू हो गए हैं। इच्छुक पैरेंट्स केवीएस के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से 15 अप्रैल की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 से लेकर 10वीं कक्षा में दाखिले (KVS Class 2 – 10 Admission 2024) के लिए भी आवेदन प्रक्रिया आज, 1 अप्रैल की सुबह से 8 बजे से शुरू हो गई है। हालांकि, इन कक्षाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक पैरेंट्स अपने निवास के निकटतम केंद्रीय विद्यालय में जाकर दाखिल के लिए फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर तथा मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए उसी विद्यालय में जाकर 10 अप्रैल की शाम 4 बजे तक जमा कराना होगा।

सीटें रिक्त होनें पर दिया जाएगा दाखिला

kv admission 1

पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि इन कक्षाओं में दाखिला सीटें रिक्त होने पर ही दिया जाएगा। हालांकि, बाल वाटिका (1, 2 और 3) और कक्षा 1 से लेकर दसवीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरने से पहले पैरेंट्स को योग्यता से सम्बन्धित विवरण सम्बन्धित अधिसूचना में चेक कर लेना चाहिए।

KVS Admission 2024 कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं। होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें। आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें।

अन्य खबरें