Kurukshetra के ब्रह्म सरोवर क्षेत्र सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां पर श्री दिगंबर जैन मंदिर के पुजारी की हत्या हो गई। पुजारी की हत्या तेजधार हथियार से की गई है। पुलिस को मंगलवार की रात हत्या की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की है। मृतक की पहचान हुकम सिंह जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
जैन मंदिर की पुजारी की हत्या में मंदिर के धर्मशाला में रहने वाली कमला नामक महिला ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब 4 बजे पुजारी के कमरे का बाहरी लॉक खुला हुआ देखा। कमरे में पुजारी को खूनी हालत में पाया गया। मृतक पुजारी पिछले 5 सालों से मंदिर में रह रहा था। रात के समय वह मंदिर परिसर में बनी धर्मशाला के कमरे में सोता था। जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सीआईए की टीम ने मौके पर तथ्य जुटाए हैं। प्राथमिक जांच में यह बात निकली है कि लूटपाट करने की नीयत से ही यह हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और परिजनों को सूचित किया गया है।