Haryana के जिला पानीपत के शांति नगर में एक महिला दुकानदार को सम्मोहित (हिप्नोटाइज) कर उसकी दुकान से 4 महिलाएं हजारों के सूट चोरी करके फरार हो गई। आरोप है कि खरीदारी करने के बहाने आई चारों महिलाओं ने 72 हजार रुपये की कीमत के 63 सूट दुकान से चुराए हैं। उस दौरान महिला दुकानदार को कुछ पता नहीं चला। जब वह अगली सुबह दुकान पर पहुंची तो उसे वारदात के बारे में पता लगा। इसके बाद महिला दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में मंजू बाला ने बताया कि वह शांति नगर स्थित लतीफ गार्डन की रहने वाली है। उसकी यही पर महिला कपड़ों की दुकान है। आरोप है कि 17 अप्रैल की रात 8-9 बजे के बीच उसकी दुकान पर दो महिलाएं आई। इनके कुछ देर बाद दो और महिलाएं दुकान पर पहुंची। इस दौरान चारों महिलाओं ने उससे कपड़े दिखाने के लिए कहा। जब वह कपड़े दिखाने लगी तो महिलाओं सभी सूट देखने लगी। आरोप है कि इस बीच महिलाओं ने उसे सम्मोहित कर दिया। करीब आधा घंटे तक महिलाएं दुकान में रही। उसके सामने ही वह रैक से कपड़े उतारने लगी, लेकिन उसे किसी तरह का होश न होने के चलते उसने उनका विरोध नहीं किया।
महिला का कहना है कि इस दौरान वह खुली आंखों से सब देखती रही, लेकिन उसे कुछ आभास नहीं हुआ। इस दौरान जब उसने समय देखा, तो 9 बजे हुए थे। इस दौरान उसने अपने बेटे को फोन पर देरी होने के चलते होटल से खाना लाने के लिए कहा। यह सुनकर महिलाएं वहां से महज कुछ ही सैकेंड में चली गई। मंजू का कहना है कि अगली सुबह जब वह दुकान पर पहुंची तो कपड़े लगाने लगी। इस दौरान उसे पता चला कि महिलाएं उसकी दुकान 72 हजार कीमत के करीब 63 सूट चोरी कर ले गई।