(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) देश भर में महाशिवरात्रि की धूम है। BJP नेता मनमोहन भडाना भी शिव के रंग में रंगे हैं। उन्होंने जलमाना गांव के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की व माथा टेका।
उन्होंने जलमाना के शिव मंदिर में जाकर पूजा की। भडाना ने भगवान शिव से सबको शक्ति प्रदान करने की मंगल कामना की।
इस दौरान भडाना ने पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व काफी धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाता है। शिव की महिमा को अपरंपार बताया, कहा शिव में शक्ति है, सबको शक्ति प्रदान करें और सबका मंगल हो।
भडाना की जीत के लिए बच्चा लाया कांवड़
भडाना ने वहां पर उपस्थित 7 साल के बच्चे को जो उनकी जीत के लिए कांवड़ लाया। उसको एक लाख रुपये दिए। इसके अतिरिक्त जलमाना, मनाना व हल्दाना गांव के दर्जनों बच्चों को जो कांवड़ लाए उनको 11-11 हजार तथा मंदिर कमेटी को 31 हजार रुपये दिए।
भडाना ने कहा कि मैं लोगों की भलाई के लिए कार्य करता रहूंगा। किसी भी जरूरत मंद की सहायता के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर भडाना ने कहा मेले व त्योहार समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। उन्होंने लोगों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा शिवरात्रि पर्व भगवान शिव में अटूट आस्था एवं अपार श्रद्धा का पर्व है।
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का बड़ा महत्व
उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर्व को और बेहतर बनाने के लिए मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। भडाना ने कहा हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का मां पार्वती से विवाह संपन्न हुआ था।
मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और शिवजी की विधिवत पूजा और जलाभिषेक करने से जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से भोलेनाथ के साथ माता पार्वती की अपार कृपा प्राप्त होती है।