Rapid Action Force and Police flag march

Rapid Action Force और Police ने थाना बापौली व समालखा क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

पानीपत हरियाणा

गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स एवं 194 रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार ए/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से उप कमांडेंट सुनील कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। इससे पहले परिचित अभ्यास के क्रम में दूसरे दिन बापौली थाना पुलिस और समालखा  के थाना प्रभारी से मुलाकात की गई। थाना क्षेत्रों के संबंध में विभिन्न अहम जानकारियां हासिल की। इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स की टीम और पुलिस ने एक साथ मिलकर बापौली थाना के अंतर्गत आने वाले गांव गढ़ी, भापरा, बिहोली, समालखा शहर व गांव खतवाडा में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स की टीम और पुलिस ने थाना क्षेत्रों के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया। साथ ही थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की गई। इलाके के वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों व गणमान्य लोगों से मुलाकात कर पूर्व में घटित हुए दंगों व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके अलावा आमजन से भविष्य में संभावित दंगों के बारे में व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई गई।

उप कमांडेंट सुनील कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना, जनता में वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ाना व लोगों को भय मुक्त करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, लोगों का मनोबल बढ़ाने और क्षेत्र में नागरिकों को कर्तव्यों को निर्वाह करने के लिए प्रेरित करना है। इस अभ्यास के दौरान 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक छविराम यादव, निरीक्षक रणसिंह यादव, निरीक्षक देवकरन मीना, निरीक्षक योगेंद्र बसीठा, बापौली थाना पुलिस के प्रभारी उप निरीक्षक, समालखा थाना प्रभारी निरीक्षक,194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स  के जवान और थानों की पुलिस टीमें शामिल रहीं।

Whatsapp Channel Join