Prices of LPG gas cylinders reduced

LPG गैस सिलेंडर के घटे दाम, जानें नए रेट

बिजनेस

इस समय पूरे देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में लोगों को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से राहत दी गई है और LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं। गौरतलब है कि सिलेंडर की कीमत में आई हुई यह कमी 19 किलो वाले LPG गैस सिलेंडर में देखने को मिल रही है। हालांकि इस छोटी सी कटौती से लोगों को ज्यादा रहता तो नहीं मिलेगी लेकिन पहले के मुकाबले कुछ राहत जरूर मिल जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बताते चले की 19 किलोग्राम तक की कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 20 रुपए तक की कटौती की गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर सिलेंडरों के ताजा दाम भी अपडेट कर दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में की गई कटौती 1 में 2024 से लागू कर दी गई है।

उज्ज्वला योजना के तहत अतिरिक्त लाभ

दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत 803 रुपये है, जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए 603 रुपये है। PM Ujjwala Scheme के लाभार्थियों को 12 LPG सिलेंडर प्रति वर्ष सब्सिडी मिलती है। इस योजना से लगभग 10.27 करोड़ लोग लाभ उठाते हैं। 2016 में शुरू हुई योजना मार्च 2024 में समाप्त होगी। लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 31 मार्च 2025 तक इसे बढ़ाने का निर्णय लिया था।

अन्य खबरें