Haryana News : हरियाणा के जिला सोनीपत के खरखौदा में रविवार सुबह 3 दिन से लापता बच्चे का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया। शव लापता 8 वर्षीय कार्तिक का है। तालाब से बच्चे का शव पूरी तरह नग्न अवस्था में मिला है। बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक की टीम मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी अनुसार खरखौदा के ब्राह्मण मोहल्ला निवासी सोनू का 8 वर्षीय बेटा कार्तिक शुक्रवार को घर के बाहर खेलने गया था। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला। परिजनों के अनुसार कार्तिक कक्षा चौथी का छात्र था, लेकिन शुक्रवार को वह स्कूल नहीं गया। परिजनों ने कार्तिक की आसपास काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद वह 11 बजे के करीब एक सीसीटीवी में जाता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी जीत सिंह बैनीवाल लापता बच्चे के घर पहुंचे थे।
इसके बाद आज रविवार सुबह जब लोग घूमने के लिए निकले तो उन्होंने बस स्टैंड के पास बने तालाब में एक बच्चे का शव नग्न हालत में दिखा। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। इस दौरान लापता कार्तिक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव 8 वर्षीय कार्तिक का होने की पुष्टि की। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के दौरान फोरेंसिक टीम को भी बुलाया।
इस दौरान बच्चे की हत्या की आशंका जताई जा रही है। कार्तिक के कपड़े भी आसपास कहीं नहीं मिले। इस संबंध में एसीपी जीत सिंह बैनीवाल का कहना है कि शव लापता 8 वर्षीय कार्तिक का है। बच्चे की मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।