Detailed information about bed and good touch given to students

Sonipat: राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित की गई पॉक्सो एक्ट के संबंध में संगोष्ठी, विद्यार्थियों को दी गई बेड और गुड टच के बारे में विस्तृत जानकारी

सोनीपत

Sonipat खंड के राजकीय उच्च विद्यालय महलाना में विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट की जानकारी देने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ रितु व जिला सहायक परियोजना संयोजक डॉ अतर सिंह द्वारा पोक्सो एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। संगोष्ठी में कक्षा छठी से दसवीं तक के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ रितु ने संगोष्ठी में पोक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बेड टच और गुड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी किसी प्रकार की किसी उलझन में आता है तो वह 1098 पर कॉल करके अपनी समस्या के बारे में बता सकता है। उन्होंने 1098 को याद रखने के लिए अवरोही क्रम में दस-नौ-आठ याद रखने की सलाह भी दी। बालिकाओं को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही सभी प्रकार की क्रियाओं के बारे में जागरूक रहें तथा किशोर अवस्था में आने वाले विभिन्न प्रकार के परिवर्तनों के बारे में सचेत रहें।

हर विद्यालय में बालिका मंच का गठन

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरावस्था में स्वस्थ संबंध आज की आवश्यकता ही नहीं अपितु हमारी जीवन शैली का हिस्सा है। सहायक परियोजना संयोजक डॉ अतर सिंह ने विद्यार्थियों को शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच के पवित्र रिश्ते और उनके महत्वपूर्ण दायित्व के बारे में जानकारी दी। प्रत्येक विद्यालय में बालिका मंच का गठन किया गया है, जिसमें एक फीमेल टीचर को इंचार्ज बनाया गया है और वह बालिकाओं की हर प्रकार की समस्याओं से अवगत रहती है तथा उन्हें जागरूक करती रहती है। बालिका मंच के अन्तर्गत विभाग द्वारा निर्देशित क्रिया कलापों के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक करें।

डॉ अत्तर सिंह द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ताकि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को कहा कि वह हर बात अपने माता-पिता अभिभावकों से साझा करें और सर्वप्रथम अपने शिक्षकों से साझा करें और अनुशासित रहें। अपने जीवन में जो लक्ष्य निर्धारित किया है उस पर एकाग्रचित मन से ध्यान केंद्रित कर उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तत्पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला बाल संरक्षण अधिकारी तथा विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सभी विद्यार्थियों को सुंदर वेशभूषा के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डीपीसी कार्यालय सोनीपत से रंजीत कुंडू तथा जिला प्रोग्राम ऑफिसर कार्यालय से सविता सुपरवाइजर उपस्थित रहे ।

अन्य खबरें..