Boxer commits suicide

Rohtak में Boxer ने PG में फंदा लगाकर किया Suicide, जानें Note में किसे ठहराया जिम्मेदार

रोहतक

Rohtak में मध्य प्रदेश की बॉक्सर(Boxer) ने रविवार रात पीजी(PG) में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड(Suicide) कर लिया। नाबालिग बॉक्सर के पास से सुसाइड नोट(Note) भी मिला है, जिसमें उसने लिखा ​​​​​मम्मी-पापा आप दोनों ने मेरे लिए बहुत कुछ किया। मैं जा रही हूं, मुझे माफ कर देना।

मृतका की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एकता कॉलोनी निवासी आदिश्री शिंदे (16) के रूप में हुई है। आदिश्री जूनियर वर्ग की बॉक्सिंग खिलाड़ी थी। उसने रोहतक की प्राइवेट बॉक्सिंग एकेडमी में एडमिशन लिया हुआ था। वह आजादगढ़ स्थित एक पीजी में रहती थी। पुलिस को दिए बयान में आदिश्री के पिता रंजीत राव शिंदे ने बताया कि उसकी इकलौती बेटी 22 अप्रैल को बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने के लिए रोहतक आई थी। रविवार को सूचना मिली कि उसकी बेटी ने फांसी का फंदा लगा लिया। जिसके बाद वे रोहतक पहुंचे।

पुलिस का कहना है कि आदिश्री ने पीजी के कमरे में कपड़े से फांसी लगाई हुई थी। आदिश्री की जन्म 13 मई 2018 को हुआ था। अगले हफ्ते वह 16 साल की होने वाली थी।

प्रैक्टिस के लिए आई थी रोहतक

आदिश्री ने साल 2023 में मध्य प्रदेश में हुई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद वह रोहतक प्रैक्टिस करने आई थी, ताकि वह भविष्य में देश के लिए मेडल ला सके। इसी उद्देश्य से उसके पिता ने बेटी का दाखिला रोहतक की प्राइवेट एकेडमी में करवाया था।

अभी तक कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगा रहा है कि आदिश्री ने परिवार से अलग रहने के कारण सुसाइड किया हो। हालांकि अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हैं। उसके पिता रंजीत राव शिंदे के बयान दर्ज किए हैं। जिसके आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

अन्य खबरें