Rohtak के चिड़िया घर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जब एक शेरनी पिंजरे से बाहर निकल आई। इस हादसे के समय एक युवक उसी पिजरे के सामने सैफी ले रहा था और उसकी वीडियो वायरल हो गई।
घटना के समय चिड़िया घर में कई दर्शक मौजूद थे, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। शेरनी के पिजरे से बाहर निकलते ही वहाँ हड़कंप मच गया। युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कर्मचारियों की लापरवाही के कारण शेरनी पिजरे से बाहर निकली, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।