पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, मचा हंगामा, विधायक भी बैठे धरने पर

फरीदाबाद

फरिदाबाद में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया। माहौल काफी गर्म रहा। फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। डीएसपी बोले इस मामले की जुडिशल इंक्वायरी कराई जा रही है। इस मौके पर नूंह के विधायक आफताफ अहमद, फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान भी उनके साथ सड़क पर बैठ गए।

विस्तार में…

हरियाणा के फरिदाबाद में पुलिस कस्टडी में एक युवक शैकूल की मौत हो गई जिसके बाद आज जिले में दिनभर माहौल गरमाया रहा। वहीं मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ो लोग अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए और जमकर हंगामा किया।

Whatsapp Channel Join

मृतक के परिजनों ने मांग रखी कि पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

धरने पर बैठे परिजनों के साथ विधायक

गौरतलब है कि चार दिन पहले राजस्थान के अलवर से पूछताछ के लिए लाए गए साइबर ठगी के आरोपी शैकुल की रविवार को मौत हो गई थी।

नागरिक अस्पताल बादशाह खान के बाहर सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे यह लोग मृतक शैकूल के परिजन हैं जो पुलिस पर मृतक की पीट-पीट कर हत्या करने के गंभीर आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे है।

इस दौरान नूंह के विधायक आफताफ अहमद और फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान भी उनके साथ सड़क पर प्रदर्शन करने बैठ गए। परिजनों और उनके समर्थकों का साफ तौर पर आरोप है कि पुलिस हिरासत में शैकुल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।

इस मामले में बात करते हुए डीएसपी एनआईटी नरेंद्र कादियान ने बताया कि चूंकि मामला पुलिस कस्टडी में मौत का है इसलिए इस मामले की जुडिशल इंक्वायरी कराई जा रही है और जेएमआईसी आकृति वर्मा की निगरानी में इसकी जांच की जा रही है।

वहीं मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होते ही आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।