liv-in paartanar ne gala ghotakar kee mahila kee hatya, yamuna mein phenka shav, aaropee giraphtaar

लिव-इन पार्टनर ने गला घोटकर की महिला की हत्या, यमुना में फेंका शव, आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद यमुना में फैंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए और शव की बरामदगी के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-58 ट्रांसपोर्ट नगर से काबू किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने महिला को 16 अगस्त को नशे की हालत में गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम धर्मेंद्र है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के हाथरस के गांव बसगोई का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद के गांव सीकरी में रह रहा था। आरोपी महिला के साथ पिछले एक साल से सीकरी गांव के एरिया में रह रहा था।

महिला के पिता ने गुम होने की दी थी सूचना

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने बताया कि आरोपी नशा करके रोज महिला के साथ झगडा और मारपीट करता था। मृतक महिला के पिता ने 19 अगस्त को महिला के गुम होने की सूचना दी थी जिसकी सूचाना पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही थी। आरोपी धर्मेंद्र भी उसी दिन से अपने घर से लापता था। आरोपी को पुलिस चौकी सीकरी प्रभारी सुनिल की पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-58 ट्रांसपोर्ट नगर से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने महिला को 16 अगस्त को नशे की हालत में गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

तबीयत खराब होने का बनाया बहाना

आरोपी ने जांच में पुलिस को बताया कि उसने महिला को 16 अगस्त को नशे की हालत में गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। एक ऑटो चालक को कहा की मेरी पत्नी की तबीयत खराब है इसको मोहना पुल तक छुडवादो वहां से इस के गांव वाले आ जाएगें। आरोपी ऑटो में महिला को मोहना यमुना पुल पर ले गया। वहा से शव को यमुना में फैंक दिया। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए और शव की बरामदगी के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।