महेंद्रगढ़ में आयकर विभाग ने एक साथ आरपीएस स्कूल खातोद, आरपीएस कॉलेज बलाना और ग्रुप के संचालक मनीष राव के महेंद्रगढ़ आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। टीम पिछले चार घंटों से रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
हरियाणा में नामी एजुकेशन ग्रुप आरपीएस पर आयकर विभाग की टीमों ने रेड की।
रेवाड़ी, गुरुग्राम और महेन्द्रगढ़ जिले में आरपीएस ग्रुप के स्कूल, कॉलेज और घर में सुबह साढ़े 5 बजे से ही कार्रवाई जारी है। महेन्द्रगढ़ में गांव खातोद में बने आरपीएस स्कूल, गांव बलाना स्थित कॉलेज के ग्रुप के मालिक की कोठी पर रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। एक साथ कई जगह छापेमारी की सूचना कुछ ही देर में पूरे इलाके में फैल गई। टीम के साथ पुलिस बल भी है।
आरपीएस स्कूल के गेट पर तैनात सुरक्षा बल
महेंद्रगढ़ में आरपीएस स्कूल खातोद, बलाना में कॉलेज और संचालक के निवास स्थान महेंद्रगढ़ सुबह लगभग 7 बजे आयकर विभाग की टीमें पहुंच गई। आयकर अधिकारी गुरुग्राम और दिल्ली से आए हैं। तीनों जगह छानबीन चल रही है। रेड के दौरान केवल स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने वाले बच्चों और परिजनों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है। मीडिया को भी संस्थाओं में नहीं जाने दिया जा रहा। मीडिया के एक साथी ने कॉलेज के बाहर गेट से फोटो और वीडियो बनाने के लिए कैमरा निकाला तो वहां उपस्थित बाहर से आए पुलिस कर्मचारियों ने उनका मोबाइल ले लिया और संतुष्टि होने पर उनका मोबाइल वापस लौटाया।
परिवार के लोगों को बाहर जानें से रोका
आयकर विभाग की टीमें तीनों स्थानों पर संस्था के रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं। परिवार के लोगों को न तो बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी अन्य को अंदर आने दिया गया। करीब 5 घंटे से छानबीन चल रही है। इनकम और खर्च आदि का ब्योरा जुटाया जा रहा है।