parcel scam

Parcel Scam : जानिए क्या है पार्सल स्कैम, जिससे बचने के लिए सरकार ने दी चेतावनी

जरुरत की खबर बिजनेस

Parcel Scam : तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल से जहां एक तरफ लोगों को काफी फायदा होता है। वहीं, दूसरी ओर साइबर ठग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। बीते कुछ सालों में साइबर क्राइम के मामलों में तेजी देखी गई है। साइबर ठग लोगों को ठगने के नए-नए तरीकों का यूज कर रहे हैं। ऐसा ही एक स्कैम का नाम है पार्सल स्कैम। इसमें साइबर ठग कुरियर कंपनी और कुरियर वाले को बिना बताए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।

पार्सल स्कैम में यूजर्स की जानकारी को कुरियर भेजने वाली कंपनी के पार्सल से चुराई जाती है। जब यूजर्स पार्सल वाले कवर को ऐसे ही किसी जगह पर फेंक देते हैं, तो साइबर अपराधी इसका इस्तेमाल करते हैं। कई बार साइबर अपराधी यूजर्स की जानकारी को कुरियर कंपनी या ई-कॉमर्स कंपनी के जरिए भी चुरा लेते हैं।

साइबर अपराधी कैसे करते हैं ठगी

इस तरह से साइबर अपराधियों के पास यूजर्स की जानकारी पहुंच जाती है। इसके बाद साइबर अपराधी लोगों को चूना लगाने के लिए चुराई गई जानकारी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें साइबर अपराधी कुरियर कंपनी की तरफ से या कुरियर बाय बनकर लोगों को फोन कॉल करते हैं। इसके बाद साइबर ठग किसी बहाने से बैकिंग जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं।

पार्सल स्कैम से बचने के टिप्स

पार्सल स्कैम से बचने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कभी भी ऑनलाइन कुछ ऑर्डर करें तो इसकी जानकारी कम से कम लोगों को दें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपने ऑनलाइन ऑर्डर की डिटेल को साझा न करें। ऑनलाइन ऑर्डर लेने के बाद प्रोडक्ट के कवर को किसी भी जगह पर न फेंके। प्रोडक्ट के कवर पर छपी हुई अपनी जानकारी को पूरी तरह से मिटाने के बाद ही उसे कचरे में फेंके। अगर कोई कुरियर कंपनी या कुरियर वाला बनकर आपसे बैकिंग डिटेल मांगे तो सतर्क हो जाएं।

खबरें और भी हैं