accused of driving away a girl in a car

Bhiwani में घर के बाहर से Car में युवती को भगाने का लगाया आरोप, मां-बहन शामिल, Case Registered

भिवानी

Bhiwani में एक युवक घर के सामने से ही युवती को कार(Car) में बैठाकर भगा ले गया। परिजनों ने युवती की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद घटना की शिकायत सदर पुलिस थाना में दर्ज(case registered) करवाई गई। पुलिस युवती का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

भिवानी के गांव बापोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 20 वर्षीय लड़की को गांव डालनवास (महेन्द्रगढ़) निवासी कुलदीप सुबह 5.30 बजे पर घर के बाहर से बहलाकर–फुसला कर भगा ले गया है। लड़की के पिता ने बताया कि जैसी ही हमें इस बात का पता चला तो हम उस लड़के के घर पर अपनी लड़की को लेने गए, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला तो उसने हमारी लड़की और उस लड़के को वहां से भगा दिया।

उसने बताया कि इसमें लड़के की बड़ी बहन व लड़के की मां शामिल है। जिस गाड़ी से वह लड़की को लेकर गया है। उस गाडी का नंबर भी देख लिया है। सदर थाना पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा लड़की व लड़के की तलाश की जा रही है, लेकिन पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें