badmash

Bahadurgarh : पिस्तौल के बल पर लूटे 7.36 लाख

झज्जर

हरियाणा के झज्जर जिले के Bahadurgarh शहर में बने एक कार शोरुम में चोरों ने लूटपाटा की। बताया जा रहा है कि चोर 7 लाख से ज्यादा कैश और कई कारों की चाबियां और आरसी भी उठाकर ले गए। नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर चोरी की। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बहुादुरगढ़ शहर में टिकरी बॉर्डर के पास मारुति कार शोरुम है। बीती रात तीन नकाबपोश बदमाशों शोरुम में घुसे। उन्होंने दरवाजा तोड़कर कैश रूम में प्रवेश किया। गार्ड मनोज पर पिस्तौल तानकर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और उससे चुप रहने को कहा। डर के कारण गार्ड कुछ नहीं कर सका और बदमाश कैश रुम में घुसे और तिजोरी को उठाकर फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

शोरूम के मैनेजर ने पुलिस को सूचित किया और शिकायत दर्ज की। सिटी पुलिस ने फिर की जांच और बदमाशों की खोज शुरू की। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। पुलिस शोरुम में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें